भारत में कोरोना का कहर: एक दिन में 3.33 लाख नए मामले
देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार, 533 नए मामले सामने आए हैं. कुल 525 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.
इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 92 लाख, 37 हजार 264 हो गई है.
अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 89 हजार 409 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है.
एक्टिव केस कुल संक्रमण का 5.57 फीसदी हो गए है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट अब घटकर 93.18 फीसदी पर आ गया है.
आपको बता दे की पिछले 24 घंटों में देश भर में कुल 2 लाख 59 हजार 168 मरीज ठीक भी हुए हैं. जो नए मरीजों की संख्या से कम है.
अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 65 लाख, 60 हजार, 650 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
मोहम्मद अनवार खान
Sandhya Halchal News